click on images to know more about the Images

महिमा

Author: गोपाल चंद्र मंडल

बाबा अगर ना होते तुम तो क्या होता दलित उद्धार ?

बाहर से आकर ब्राह्मणों ने किया जुल्म और अत्याचार।।

लिखा संविधान में था तुमने, शिक्षा का सम अधिकार। 

तभी आज महिलाओं में, हुआ ज्ञान का प्रसार।।

तरह-तरह षड्यंत्र किया, आततायी ब्राह्मणों का वंश।

वक्ष खुला महिलाओं का, दिया बड़ा था दंश।।

हमें न करनी पूजा ब्राह्मण से, न करवानी शादी ।

जागो- जागो है दलित -पलितों!

एकलव्य वीर फौलादी।।

जय- जय भीम! जय- जय भीम! यही हमारा मंत्र ।

'गोपाल' कहे जय भीम की शक्ति, मिटाओ ब्राह्मण षड्यंत्र।।